विद्यालय (10 Lines On My School In Hindi) का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। एक बच्चे का यह दूसरा घर भी कहलाता है। यह वह स्थान होता है, जहां बच्चे को नैतिक,, व्यक्तिगत, सामाजिक एवं अनेक प्रकार के कौशल का ज्ञान दिया जाता है। जिसके कारण बच्चे शिक्षित होकर अपने समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। विद्यालय सुदृढ़ समाज का नीव होता है। समाज के हर बच्चे को विद्यालय में पढ़ने का सामाजिक अधिकार है। जिससे देश का हर बच्चा शिक्षित हो सके।
10 Lines On My School In Hindi
- मेरे विद्यालय का नाम राजकीय कन्या उच्च विद्यालय है।
- मेरे विद्यालय के खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे है तथा बंद होने का समय दोपहर 2:00 बजे है।
- मेरे विद्यालय में 40 कमरे हैं।
- मेरे विद्यालय में 20 शिक्षक और 15 शिक्षिकाएं हैं।
- मेरे स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं बहुत ही नम्रता के साथ हमें पढ़ाते हैं।
- मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है। जहां विविध प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
- मेरे विद्यालय में एक सुंदर बगीचा है। जिसमें तरह-तरह के फूल लगे हुए हैं।
- मेरे विद्यालय में एक कैंटीन है। जहां अच्छे भोजन की व्यवस्था है।
- मेरा विद्यालय शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है।
- मुझे मेरे विद्यालय से बहुत प्यार है।
ये निबंध भी पढ़ें-
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निबंध
- रक्षाबंधन पर निबंध
- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
- मेरी माँ निबंध पर दस पंक्तियाँ
- मेरा विद्यालय पर निबंध
- होली पर निबंध
- माँ पर निबंध
- वायु प्रदूषण पर निबंध
- जल प्रदूषण पर निबंध
- भूमि प्रदूषण पर निबंध
- दशहरा पर 10 लाइन का निबंध
- महात्मा गांधी पर 10 लाइन का निबंध
- दिवाली पर 10 लाइन का निबंध
- क्रिसमस पर 10 लाइन हिंदी में
- मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में
- लोहड़ी पर 10 लाइन हिंदी में
- गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी में
- होली पर 10 लाइन
- Lakshadweep Essay In Hindi
- बसंत पंचमी पर 10 लाइन
- गाय पर 10 लाइन
- 10 Lines On Dog In Hindi
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।