- अनौपचारिक पत्र या घरेलु पत्र
अनौपचारिक पत्र अपने मित्रों, सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों आदि को लिखे जाते हैं।
दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र – Letter to Grandfather stating his result
![]() |
दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र – Letter to Grandfather stating his result |
A – ब्लॉक, पटेल नगर,
नई दिल्ली
14 मार्च 2020
सादर प्रणाम,
हम सब यहाँ पर कुशलपूर्वक हैं। आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ कुशल होंगे। दादा जी आपको जानकर ख़ुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ और मुझे स्कूल की तरफ से पुरस्कार भी मिला है।
माता-पिता जी ने मुझे उपहार में एक साइकिल दी है। मैं बहुत खुश हूँ और आप से वादा करता हूँ कि आगे भी इसी तरह अच्छे अंक लाऊंगा। मेरी ओर से दादी जी को प्रणाम।
आपका पोता
क ख ग
निबंध भी पढ़ें

Author & Co-founder of hindikahani.xyz