Letter to Grandfather stating his result – दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र

दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र - Letter to Grandfather stating his result

0
4198

अनौपचारिक पत्र या घरेलु पत्र।
अनौपचारिक पत्र अपने मित्रों, सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों आदि को लिखे जाते हैं।

 दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र – Letter to Grandfather stating his result

Letter to Grandfather stating his result दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र

A – ब्लॉक, पटेल नगर,
नई दिल्ली
14 मार्च 2020
 
सादर प्रणाम,
 
हम सब यहाँ पर कुशलपूर्वक हैं। आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ कुशल होंगे। दादा जी आपको जानकर ख़ुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आया हूँ और मुझे स्कूल की तरफ से पुरस्कार भी मिला है।
माता-पिता जी ने मुझे उपहार में एक साइकिल दी है। मैं बहुत खुश हूँ और आप से वादा करता हूँ कि आगे भी इसी तरह अच्छे अंक लाऊंगा। मेरी ओर से दादी जी को प्रणाम।
 
आपका पोता
क ख ग

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

निबंध भी पढ़ें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here