Delhi Metro Girl: कौन हैं मेट्रो में बिकिनी पहन चलने वालीं रिदम चन्ना?
दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ दिनों से एक लड़की अपनी पसंद के कपड़े पहनने को लेकर चर्चा में है।
ब्रा और मिनी स्कर्ट पहनकर दिल्ली में मेट्रो में यात्रा कर रही इस लड़की का नाम रिदम चन्ना है।
रिदम चन्ना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली हैं। वह एक ट्रेडिशनल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
छोटी पोशाक में तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया ने रिदम से बातचीत की है।
19 साल की रिदम एक्टिंग स्कूल में एक कोर्स भी कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर हैं।
छोटे कपड़ों में दिल्ली मेट्रो के भीतर यात्रा करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए रिदम ने कहा है कि उन्हें दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को छोड़कर कहीं भी अपने कपड़ों की वजह से कोई समस्या नहीं हुई।
रिदम चन्ना की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकतर लोगों का यही रिएक्शन था कि यह लड़की उर्फी जावेद से प्रभावित है। अब रिदम ने लोगों के इस राय को गलत बताया है।