संज्ञा किसे कहते हैं?

https://www.hindikahani.xyz

Woman Reading

किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

Books

https://www.hindikahani.xyz

Man Reading

संज्ञा के उदहारण

https://www.hindikahani.xyz

1. व्यक्तियों के नाम : विराट कोहली, शीना, दादा

2. प्राणियों के नाम ( पशु-पक्षी, कीट-पतंगे आदि ): शेर, कछुआ, मधुमक्खी

3. स्थानों के नाम: डाकघर, बाज़ार, पहाड़ ( हिमालय )

4. भावों के नाम: ख़ुशी, बुढ़ापा, हरियाली

संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

Woman Reading 02

https://www.hindikahani.xyz

Books

संज्ञा के पांच भेद होते हैं

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)

2. जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)

4. द्रव्यवाचक संज्ञा (Meterial Noun)

3. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)

5. समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun)

https://www.hindikahani.xyz

Books

संज्ञा के भेद उदहारण सहित

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण – श्याम, चेतक, गंगा (नदी), आदि।

2. जातिवाचक संज्ञा के उदहारण - लड़का, लड़की, घोडा, नदी, आदि।

4. द्रव्यवाचक संज्ञा के उदहारण – गेहूँ , चावल, लोहा, तांबा, दूध, तेल, घी आदि।

3. भाववाचक संज्ञा के उदहारण – ख़ुशी, रोना, पतला, मानवता, कृतज्ञता, करुणा आदि।

5. समूहवाचक संज्ञा के उदहारण – मेला, फौज, भीड़, वर्ग आदि।

https://www.hindikahani.xyz

संज्ञा के संम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ Click करें

Books
Light Yellow Arrow