बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र Sister Marriage Leave Application in Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय / महोदया,
बाल विकास विद्यालय,
सिविल लाइन,
दिल्ली – 110054
दिनांक (dd/mm/yyyy)
विषय – बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा षष्ठी “ब” में पढ़ता / पढ़ती हूँ। मेरा नाम (क ख ग) है। मैं आपको यह सूचित करना चाहता / चाहती हूँ कि मेरी बहन का विवाह दिनांक (dd/mm/yyyy) को संपन्न होने जा रहा है। अपनी बहन की शादी में शामिल होना मेरे लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी कारण मैं अगले 10 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा / पाऊंगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दिनांक (dd/mm/yyyy) से दिनांक (dd/mm/yyyy) तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी।
धन्यवाद
आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
नाम – क ख ग
रोल न। – 10
वर्ग – षष्ठी “ब”

ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें
Fore two day application bahen ki shadi me jane ke liye