सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें

Write a letter to the Municipal Corporation complaining about the bad condition of the road in hindi

0
230

सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें (Write a letter to the municipal commissioner about the poor conditions of road).

सेवा में,
नगर पालिका अध्यक्ष,
तिमारपुर,
दिल्ली – 110054

विषय – सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र

महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है कि मैं विजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें ) आपका ध्यान शहर की टूटी-फूटी सड़कों की हालत की ओर ले जाना चाहता हूँ। शहर के मुख्य सड़क तथा गलियों की सड़क टूटी हुई है। जिससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों तथा वाहनों का चलना बहुत मुश्किल है। जगह-जगह गड्ढे तथा जल भराव है। सड़क के टूटी होने के कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या लगी रहती है।

अतः आपसे अनुरोध है कि सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए। जिससे आम जन-जीवन सुचारु रूप से चल सके।
धन्यवाद

भवदीय
नाम-विजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें)
दिनांक dd/mm/yyyy

सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें

सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here