Application For Duplicate Marksheet In Hindi | डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

Duplicate Marksheet Prapt Karne Ke Liye Application: डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

2
7422

Application For Duplicate Marksheet In Hindi (डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र): जब परीक्षार्थी 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा, बारहवीं या स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं। तब परीक्षार्थी को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसमें उनकी अंकतालिका (मार्कशीट) होती है। जिसका हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व होता है। इस मार्कशीट के होने पर ही हम आगे की पढ़ाई के लिए किसी कॉलेज या नौकरी के लिए आवेदन दे पाते हैं। कहने का तात्पर्य है कि यह हमारी उन्नति को प्रशस्त करता है। इसे संभाल कर रखना हमारी ही जिम्मेदारी है।

अगर किसी कारणवश या दुर्भाग्यवश मार्कशीट खो जाती है या फिर फट जाती है, तो हमारे लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर आपको यह जानकारी हो जाए कि आपकी मार्कशीट की प्रतिलिपि (डुप्लीकेट) मिलने की संभावना है, तो आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आज इस लेख में आपके सामने आई इस परेशानी को दूर करने के लिए आसान समाधान बताया जा रहा है। जो आपके लिए काफी लाभप्रद सहायक होगा।

Application For Duplicate Marksheet In Hindi
Application For Duplicate Marksheet In Hindi

डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र | Application For Duplicate Marksheet In Hindi

सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
प्रीत विहार,
दिल्ली

विषय – डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आनंद कुमार है। मेरा विद्यालय का नाम सर्वोदय विद्यालय है। मैंने 2017 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी। मैंने परीक्षा केंद्र (अपना परीक्षा केंद्र का नाम लिखें) से उत्तीर्ण की थी। मेरी अंकतालिका किसी कारणवश मुझसे खो गई है। मुझे अपनी अंकतालिका की बहुत आवश्यकता है। ताकि मैं अपना दूसरा महत्वपूर्ण कार्य इसकी सहायता से कर सकूं। इसके अभाव में मेरे कार्य को पूरा होने में रुकावट आ गई है। मैं इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) संलग्न कर रहा हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही मुझे डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका की प्रतिलिपि) प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम – आनंद कुमार
पिता का नाम – सानंद कुमार
रोल नंबर (बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उपस्थित नंबर) – 123456
विद्यालय का नाम – सर्वोदय विद्यालय
दिनांक – dd/mm/yyyyy

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here