Application for Character Certificate in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र

विधालय से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।

0
8856

Application for Character Certificate in Hindi (चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र): विधालय से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आनंद पब्लिक स्कूल,
वजीराबाद गाँव,
नई दिल्ली
दिनांक dd/mm/yyyyy

विषय- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में वर्ग 7वीं का छात्र हूँ। मैं आपके विद्यालय का एक नियमित और आज्ञाकारी छात्र हूँ। विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक वार्षिक समारोह तथा विभिन्न प्रतियोगिता और खेलकूद में, मैं बढ़-चढ़कर भाग लेता हूँ। कई प्रतियोगिता में, मैंने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है। विद्यालय में मेरा सहपाठियों तथा शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार रहा है।

महोदय, मेरे पिताजी का स्थानांतरण दूसरे शहर में हो जाने का कारण मैं आपके विद्यालय में शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकूँगा (आप अपना कारण लिखें)। दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र शीघ्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
साकेत
वर्ग सातवीं “अ”
रोल नंबर 13

चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र | Application for Character Certificate in Hindi

Application for Character Certificate in Hindi
Application for Character Certificate in Hindi

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here