Medical Leave Application in Hindi | मेडिकल लीव फॉर ऑफिस

1
16993

मेडिकल लीव फॉर ऑफिस | Medical Leave Application in Hindi

सेवा में,
प्रबंधक / हेड ऑफ डिपार्टमेंट का नाम,
विभाग का नाम,
नई दिल्ली – 110001

विषय- मेडिकल लीव आवेदन पत्र (Medical Leave Application in Hindi)

महाशय / महाशया,

मैं (अपना नाम तथा विभाग का नाम लिखें) में एक क्लर्क के पद पर कार्यात हूँ। मेरा स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है। मैंने अपनी जाँच डॉक्टर से कारवाई है। डॉक्टर ने मुझे 5 दिन के लिए घर पर आराम करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं दिनांक (dd/mm/yyyy) से (dd/mm/yyyy) तक अपने कार्यालय में उपस्थित हो पाने में सक्षम नहीं हो पाऊंगा/पाऊंगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन यह है कि कृपया मुझे 5 दिनों का चिकित्सा अवकाश (Medical Leave) प्रदान करने की कृपा करें। इस पत्र के साथ मेरा मेडिकल प्रमाण (Medical Certificate) पत्र भी संलग्न है।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अपना नाम लिखें (क ख ग)
कर्मचारी संख्या (Employee Id Number)
तारीख (dd/mm/yyyy)

Medical Leave Application in Hindi
Medical Leave Application in Hindi

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें

Previous articleIndoor Plants for Oxygen in Hindi | इनडोर प्लांट्स
Next articleमौलिक अधिकार | Maulik Adhikar in Hindi
मेरा नाम श्रीमती स्मिता सिंह है। मै इस वेबसाइट "www.hindikahani.xyz" की लेखिका और संस्थापिका हूँ। मेरी शिक्षा बी.ए. (सोसियोलॉजी, ऑनर्स) मगध विश्वविद्यालय से हुई है। मुझे हिंदी विषय में बहुत रूचि है। मुझे हिन्दी विषय का विशेष ज्ञान है और मुझे अध्यापन का कई वर्षों का अनुभव है। मैंने इस शैक्षिक वेबसाइट को अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में सभी को मुफ्त शिक्षा देने की सोच के साथ शुरू किया है। जिससे इस विषय से सम्बंधित जानकारी ज्यादा-से-ज्यादा पाठकगण को प्राप्त हो सके।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here