मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay On My School

7
1861

मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay On My School

मेरा विद्यालय पर निबंध - Essay On My School
मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay On My School


मेरा विद्यालय का नाम बाल विकास विद्यालय है। मेरा विद्यालय दिल्ली में स्थित है। मेरे विद्यालय का भवन बहुमंजिला है। मेरे विद्यालय का कमरा बहुत चौड़ा और इसकी खिड़कियाँ भी बड़ी हैं। जिससे पर्याप्त मात्रा में हवा अन्दर प्रवेश करती है।

मेरे विद्यालय का खेल का मैदान भी बहुत बड़ा है।  जहाँ पर विद्यालय के छात्र और छात्राएँ बहुत ही सुविधापूर्वक खेलते हैं। मेरे विद्यालय में एक बगीचा भी है जहाँ पर भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल और पौधे हैं। मेरे विद्यालय के खेल मैदान में कई प्रकार के आयोजन होते हैं। जिसमे छात्र और छात्राएँ भाग लेते हैं जिससे उनका आंतरिक कौशल का विकास होता है।

मेरा विद्यालय पर निबंध - Essay On My School
मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay On My School

मेरे विद्यालय में एक प्रयोगशाला है जहाँ पर विद्यार्थी विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। मेरे विद्यालय में एक पुस्तकालय है जो बहुत बड़ा है। विद्यार्थी पुस्तकालय में जाकर तरह- तरह के पुस्तकें पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाते हैं।

मेरा विद्यालय पर निबंध - Essay On My School
मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay On My School

मेरे विद्यालय में बहुत सारे शिक्षक हैं।  मेरे विद्यालय के शिक्षक बहुत विनम्र और सहायक हैं। वे विद्यार्थियों को बहुत विनम्रतापूर्वक पढ़ाते हैं। मेरे विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों को प्रयोग के द्वारा पढ़ाते हैं जिससे बहुत आसानी से विद्यार्थियों को समझ में आ जाता है। मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य भी बहुत दयालु हैं।

मेरा विद्यालय विद्यार्थियों को अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। मेरे विद्यालय के बहुत सारे विद्यार्थी भिन्न-भिन्न प्रकार के अंतर्राजीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर इनाम प्राप्त करते हैं।

यें निबंध भी पढ़ें 

# गाय पर निबंध

मेरा विद्यालय लगातार शिक्षा के बारे में विद्यार्थियों के माता-पिता को सूचित करता रहता है। मेरे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बहुत ही शांतिमय , सहायक और मित्रतापूर्ण है। मेरे विद्यालय की शिक्षा का वातावरण बहुत ही अच्छा है।

मैं अपने विद्यालय से बहुत प्यार करता हूँ। मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है क्योंकि यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य की नीव है।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here