10 Lines On My Village In Hindi

10 Lines On My Village In Hindi (मेरा गाँव पर निबंध)

0
163

भारत गाँव का देश कहलाता है। भारत की कुल जनसंख्या का लगभग 70% आबादी गाँव में निवास करती है। इसलिए भारत को गाँव का देश भी कहा जाता है। 20वीं सदी की शुरुआत में महात्मा गांधी ने घोषणा की थी कि भारत की आत्मा गाँव (10 Lines On My Village In Hindi) में बसती है।

10 Lines On My Village
10 Lines On My Village

10 Lines On My Village In Hindi | मेरा गाँव पर निबंध

  1. मेरे गाँव का नाम हरदियाँ बेदौली है।
  2. मेरा गाँव एक आदर्श गाँव है।
  3. यह गाँव बिहार राज्य के पटना जिला में स्थित है।
  4. मेरे गाँव में 1000 लोग रहते हैं।
  5. मेरे गाँव में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था अच्छी है।
  6. यहाँ सरकारी और निजी दोनों तरह के विद्यालय हैं।
  7. यहाँ फसलों का उत्पादन भी बहुत अच्छी होती है।
  8. यहाँ चारों तरफ पेड़-पौधे तथा हरियाली है।
  9. मेरे गाँव के लोग शांति और प्यार से रहते हैं।
  10. मुझे मेरे गाँव से बहुत प्यार है।

ये निबंध भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here