पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र (Pustak Vikreta Se Pustaken Mangwane Ke Liye Patra)
प्रबंधक महोदय,
आनंद पब्लिकेशन,
वजीराबाद,
दिल्ली 110084
विषय – पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि आपके द्वारा प्रकाशित निम्नलिखित पुस्तकों की मुझे आवश्यकता है। मैं छठी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे छठी कक्षा के कुछ विषय की पुस्तकों की आवश्यकता है। पत्र के साथ मैं अग्रिम धनराशि के रूप में ₹200 का ड्राफ्ट भेज रहा हूँ। पुस्तके भेजते समय कृपया पुस्तकों की जांच कर लें कि वह कटी-फटी ना हो तथा वे नवीनतम संस्करण की हो। यह पुस्तक वी० पी० पी० द्वारा शीघ्र भिजवाने का कष्ट करें। पुस्तकें भेजवाने के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
मुझे निम्नलिखित पुस्तकों की आवश्यकता है-
पुस्तक का नाम | प्रतियाँ |
---|---|
वसंत भाग 1 | 1 |
बाल राम कथा | 1 |
स्पर्श भाग 2 | 1 |
धन्यवाद
भवदीय
नाम – संजय कुमार
दिनांक dd/mm/yyyy
Pustak Vikreta Se Pustaken Mangwane Ke Liye Patra | पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
ये पत्र भी पढ़ें-
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
- मेडिकल लीव फॉर ऑफिस
- मोहल्ले/कॉलोनी की सफाई हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र में नाम सुधार हेतु आवेदन पत्र
- Bijli Meter Name Change Application in Hindi
- रूपये मंगवाने ले लिए पिताजी को पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
- बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
- डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।
नमस्कार
मेरा नाम उमा है मैं पिछले कई महीनों से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं। अगर आप थोड़ी से भी अपना राय दे तो कृपया होगी।