बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Bank Account Transfer Application in Hindi

1
23018

Bank account transfer application | Bank Account Transfer Application in Hindi PDF | पैसा ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Bank account transfer Application | एसबीआई में बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन | केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन | अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता ट्रांसफर.

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन (Bank Account Transfer Application in Hindi): बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर (स्थानांतरित) करने हेतु आवेदन पत्र

बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर (स्थानांतरित) करने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006

विषय – बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र। (Bank Account Transfer Application in Hindi)

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अमन कुमार है। मैं आपके पंजाब नेशनल बैंक, चांदनी चौक शाखा का खाताधारक हूं। जिसमें मेरे खाता संख्या 123XXXXXXXX है। पत्र लिखने का कारण है कि मेरा निवास स्थान दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है। मैं वही के पास के बैंक शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहता (आप अपना कारण लिखें) हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे नजदीकी बैंक शाखा में मेरा खाता ट्रांसफर (स्थानांतरित) करने की कृपा करें। ताकि मै अपने बैंक से सम्बंधित कार्य आसानी से कर सकूँ। इसकेलिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद
भवदीय
नाम – अमन कुमार
मोबाइल नंबर – 98XXXXXXXX
बैंक खाता संख्या – 123XXXXXXXXXX
हस्ताक्षर

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

Bank Account Transfer Application in Hindi
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here