Electricity Bill Name Change Application in Hindi | बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

0
7955

Electricity Bill Name Change Application in Hindi:बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम लिखें),
दिल्ली

विषय- बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

माननीय महोदय/महोदया,

मेरा नाम शैलेश सिंह है। मैं वजीराबाद दिल्ली का स्थाई निवासी हूँ। मैं आपकी बिजली कंपनी का एक उपभोक्ता हूँ। मेरा उपभोक्ता संख्या 12345 है (अपना उपभोक्ता नंबर लिखें)। मैं अपने बिजली बिल में नाम बदलना चाहता हूँ। मेरे घर का मालिकाना हक बदल गया है। वर्तमान में मेरे बिजली बिल पर मेरे पिताजी का नाम है। जिसे बदलकर मैं अपने नाम करवाना चाहता हूँ (बिजली बिल पर नाम बदलने का अपना कारण लिखें)।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि बिजली बिल पर मेरा नाम बदलने की कृपा करें। आवेदन के साथ मैं प्रमुख दस्तावेज- पहचान पत्र (Id Proof), निवास प्रमाण पत्र (Address Proof), बिजली बिल की कॉपी (Electricity Bill Photocopy), म्यूटेशन डॉक्यूमेंट (Mutation Document)/(Property Ownership/Property Will) संलग्न कर रहा हूँ।
धन्यवाद

भवदीय
शैलेश सिंह (अपना नाम लिखें)
उपभोक्ता संख्या 12345
दिनांक dd/mm/yy

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र | Electricity Bill Name Change Application in Hindi

Electricity Bill Name Change Application in Hindi
Electricity Bill Name Change Application in Hindi

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here