Atm band karne ke liye application hindi mein (एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र): ATM कार्ड लगभग सभी खाता धारक के पास होते हैं। एटीएम कार्ड का प्रयोग कर, हम आसानी से अपने रुपए निकाल लेते हैं। अगर हमारा एटीएम कार्ड गुम हो जाए तो, हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। एटीएम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर हमें कार्ड को ब्लॉक करना जरूरी हो जाता है। ऐसा नहीं करने पर हमारे एटीएम कार्ड का दुरुपयोग हो जाएगा। हमारी जमा राशि गलत हाथों में चली जाएगी। एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखकर देना जरूरी हो जाता है।
Atm band karne ke liye application hindi mein एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक,
लक्ष्मी नगर शाखा,
नई दिल्ली 110092
विषय- एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है यह कि मेरा नाम अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक शाखा का एक खाता धारक हूं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXX12623XXX (अपना खाता नंबर लिखें) है। आज बाजार में मेरा एटीएम कार्ड कहीं पर खो गया है। बहुत ढूंढने पर भी एटीएम कार्ड मुझे नहीं मिला। मेरे एटीएम कार्ड का दुरुपयोग होने की संभावना है। इस कारण आप मेरे एटीएम कार्ड को बंद कर दे।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस एटीएम कार्ड को जल्द-से-जल्द बंद करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।
भवदीय
अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखे)
मोबाइल नंबर 98xxxxxx12
हस्ताक्षर
दिनांक dd/mm/yyyy
ये पत्र भी पढ़ें-
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टिसी माइग्रेशन) के लिए स्कूल में आवेदन पत्र
- बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए - बैंक पासबुक में नाम/पता/जन्मतिथि आदि में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र
- जन्मदिन पर अपनी सहेली को निमंत्रण पत्र लिखिए
- शैक्षिक भ्रमण पर जाने हेतु माताजी से अनुमति पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
- शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश आवेदन
- डुप्लीकेट मार्कशीट (अंकतालिका) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
- पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र
- कक्षा अध्यापिका से क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र
- अपने क्षेत्र में बढ़ती अपराध तथा चोरी की घटनाओं के बारे में थाना अध्यक्ष को पत्र
- अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी घोषित होने का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए
- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष में अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
- अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पेयजल अधिकारी को पत्र
- सड़कों की दुर्दशा पर खेद और चिंता प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखें
- शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- दादाजी को अपना परीक्षाफल बताते हुए पत्र
- जन्मदिवस पर भेजे गए उपहार के लिए मामा जी को धन्यवाद पत्र
- बहन के विवाह हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
- खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र
हमें फेसबुक पर फॉलो करें।






