Atm Band Karne Ke Liye Application Hindi Mein

0
11

Atm band karne ke liye application hindi mein (एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र): ATM कार्ड लगभग सभी खाता धारक के पास होते हैं। एटीएम कार्ड का प्रयोग कर, हम आसानी से अपने रुपए निकाल लेते हैं। अगर हमारा एटीएम कार्ड गुम हो जाए तो, हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। एटीएम कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने पर हमें कार्ड को ब्लॉक करना जरूरी हो जाता है। ऐसा नहीं करने पर हमारे एटीएम कार्ड का दुरुपयोग हो जाएगा। हमारी जमा राशि गलत हाथों में चली जाएगी। एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए बैंक में आवेदन पत्र लिखकर देना जरूरी हो जाता है।

Atm band karne ke liye application hindi mein एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र

Atm band karne ke liye application hindi mein
Atm band karne ke liye application hindi mein

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक,
लक्ष्मी नगर शाखा,
नई दिल्ली 110092

विषय- एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है यह कि मेरा नाम अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक शाखा का एक खाता धारक हूं। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXX12623XXX (अपना खाता नंबर लिखें) है। आज बाजार में मेरा एटीएम कार्ड कहीं पर खो गया है। बहुत ढूंढने पर भी एटीएम कार्ड मुझे नहीं मिला। मेरे एटीएम कार्ड का दुरुपयोग होने की संभावना है। इस कारण आप मेरे एटीएम कार्ड को बंद कर दे।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस एटीएम कार्ड को जल्द-से-जल्द बंद करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।

भवदीय
अजय कुमार सिंह (अपना नाम लिखे)
मोबाइल नंबर 98xxxxxx12
हस्ताक्षर
दिनांक dd/mm/yyyy

ये पत्र भी पढ़ें-

हमें फेसबुक पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here