Pamela Goswami Biography in Hindi, BJP Leader, Wikipedia, Bio, Age, Actress | पामेला गोस्वामी की जीवनी

0
1349

Pamela Goswami Biography in Hindi: पामेला गोस्वामी का जीवन परिचय

Who is Pamela Goswami? कौन है पामेला गोस्वामी ?

वर्तमान में पामेला गोस्वामी बीजेपी पार्टी की एक नेत्री है। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा, बंगाल इकाई की राज्य सचिव पद का कार्यभार संभाल रही हैं। इसके पहले पामेला गोस्वामी ने एयर होस्टेस, मॉडलिंग और एक्टिंग से अपना करियर बनाया था। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। वह राज्य में पार्टी में होने वाली गतिविधियों की फोटो भी साझा करती रहती है। हाल के समय में अवैध मादक पदार्थ को रखने के जुर्म में गिरफ्तार की गई है।

Real NamePamela Goswami
Nick NamePamela
ProfessionPolitics, Actress and Modeling
Popular Forfor Modeling
Language KnownBengali, Hindi, English & French
Date Of Birth14 May 1993
Age27 Years (As on 2020)
BirthplaceKolkata, West Bengal, India
HometownKolkata, West Bengal, India
Current AddressKolkata, West Bengal, India
NationalityIndian
ReligionHindu
Zodiac Sign/Star SignSagittarius
Debut in Modelling2013
Debut in Politics2019
pamela goswami biography in hindi
pamela goswami biography in hindi
pamela goswami biography in hindi

चर्चा का कारण | Cause for discussion

पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल के बीच राज्य की राजधानी कोलकाता में पामेला गोस्वामी को उनके करीबी के साथ दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर से 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए आँकी गई है। मगर पामेला गोस्वामी ने अपनी ही पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय के करीबी पर उनके खिलाफ साजिश के तहत फंसाने के आरोप लगाए हैं। पामेला गोस्वामी जब 23 वर्ष की थी, तब उन्होंने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष तथा अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुई। उन्हें भारतीय युवा मोर्चा के राज्य सचिव पद प्रदान किया गया।

पामेला गोस्वामी का जन्म स्थान | Pamela Goswami’s Place of Birth

पामेला का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। पामेला गोस्वामी के पिता का नाम कौशिक गोस्वामी तथा माता का नाम मधुचंदा गोस्वामी है। वर्तमान में वे मुंबई में रहती है। पामेला गोस्वामी को बचपन से ही अभिनय और नृत्य में रुचि रही है।

पामेला गोस्वामी की शिक्षा | Pamela Goswami’s education

पामेला स्कूल के दिनों में सभी प्रकार के आर्ट्स एक्टिविटी में रुचि रखती थी। उन्होंने स्नातक (ग्रेजुएशन) कोलकाता विश्वविद्यालय से किया है।

Educational QualificationMBA (Master in Business Administration)
Collage NameThe Heritage Academy, Kolkata, West Bengal
Educational QualificationBachelor of Business Administration
Collage NameThe Heritage Academy, Kolkata, West Bengal
10+2 school nameNot Known
High School NameNot Known
pamela goswami biography in hindi, BJP Leader, Wikipedia, Bio, Age, Actress

इनकी भी जीवनी पढ़ें-

पामेला गोस्वामी का करियर | Pamela Goswami’s career

पामेला गोस्वामी कोलकाता से स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने एयर इंडिगो में एयर होस्टेस का काम किया। उसके बाद वे मॉडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाया। वर्ष 2010 में पामेला ने बंगाली फिल्म में काम कर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। वर्ष 2012 में पामेला ने उड़िया फिल्म जग्गू में भी काम किया। वर्ष 2014 में मिस बटरफ्लाई तथा 2016 में फिल्म संपर्क में काम किया।

पामेला गोस्वामी की राजनीतिक करियर | Pamela Goswami’s political career

पामेला गोस्वामी फिल्मी दुनिया के बाद राजनीति में वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सचिव है। दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

पामेला गोस्वामी का वीडियो Pamela Goswami’s video

Source: Youtube IndiaToday

Pamela Goswami Biography in Hindi FAQ

कौन है पामेला गोस्वामी ? Who is Pamela Goswami?

वर्तमान में पामेला गोस्वामी बीजेपी पार्टी की एक नेत्री है।

पामेला गोस्वामी उम्र pamela goswami age.

पामेला गोस्वामी की उम्र 27 वर्ष है।

Pamela Goswami date of birth. पामेला गोस्वामी जन्म तिथि

14 May 1993

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here