Rujira Banerjee Biography in Hindi, Wikipedia, Wiki, Bio, (Abhishek Banerjee’s Wife) | रुजिरा बनर्जी की जीवनी

0
1641

Rujira Banerjee Biography in Hindi: रुजिरा बनर्जी का जीवन परिचय

Full NameRujira Narula Banerjee
Nick NameRujira
DOB1988
BornKolkata, India
NationalityIndian
ReligionHindu
ProfessionWorks for TMC
Age30 years
CollegeNA
SchoolHigh School
QualificationGraduate
Height5 feet 4 Inch
Weight60 Kg
Eye ColorDark Brwon
Hair colorBlack
Marital StatusMarried
HusbandAbhishek Banerjee
Childeren3
Rujira Banerjee Biography in Hindi

कौन है रुजिरा बनर्जी? Who is Rujira Banerjee?

रुजिरा बनर्जी तृणमूल कांग्रेस पार्टी में दूसरा स्थान रखने वाले सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी है। अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भतीजा है। इस तरह रिश्ते में रुजिरा बनर्जी, ममता बनर्जी की बहू है।

Rujira Banerjee Biography in Hindi
Rujira Banerjee Biography in Hindi

रुजिरा बनर्जी की शादी | Marriage of Rujira Banerjee.

रुजिरा बनर्जी की शादी अभिषेक बनर्जी के साथ 24 फरवरी 2014 को हुई थी। उनकी तीन संताने हैं। दो बेटियां और एक बेटा। रुजिरा बनर्जी का पूरा नाम रुजिरा नरूला बनर्जी है।

चर्चा का कारण | Cause for discussion

कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम 21 फरवरी 2021 को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी के भतीजे के घर पहुंची। कोयला घोटाले के मामले में अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी के नाम समन दी थी। सीबीआई के समन के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गर्म हो गई।

रुजिरा बनर्जी कोयला घोटाले के पहले भी विवादों में रही हैं। इसके पहले उन पर सोना तस्करी का आरोप लगा था। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को रुजिरा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट पर 2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई थी। उनके ऊपर वर्तमान में भी सोना तस्करी का केस चल रहा है। कई मीडिया सूत्रों के जानकारी से उनका रिश्ता थाईलैंड से भी बताया जा रहा है।

रुजिरा बनर्जी का जन्म | Birth of Rujira Banerjee

रुजिरा बनर्जी का जन्म 1988 में कोलकाता में हुआ था।

रुजिरा बनर्जी की शिक्षा | Education of rujira banerjee

रुजिरा बनर्जी की स्कूली शिक्षा कोलकाता से हुई है। स्कूली शिक्षा के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की है। रुजिरा अपने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अभिषेक बनर्जी से मिली। रुजिरा बंगाल के एक शक्तिशाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस में दूसरा स्थान रखने वाले सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी है।

इनकी भी जीवनी पढ़ें-

रुजिरा बनर्जी की दोहरी नागरिकता | Rujira Banerjee’s dual citizenship?

अभिषेक बनर्जी के हवाले से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी की नागरिकता बचपन से ही थाईलैंड की है। उनकी पत्नी जब यहां व्यापार कर रही हैं और कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं तो स्वयं को वह भारत की नागरिक बता रही हैं। तब यहां एक ही व्यक्ति की एक समय में दो देशों की नागरिकता कैसे हो सकती है। इसके अलावा रुजिरा बनर्जी के पिताजी का नाम अलग-अलग है। थाईलैंड में वहां के कानून अनुसार मृत लोगों की पहचान बेच दी जाने की छूट है। ऐसे ही किसी का नाम इन्होंने खरीदा है ताकि वहां के बैंकों में धन जमा किया जा सके। इसीलिए रुजिरा बनर्जी को थाईलैंड का नागरिक बनाया गया है।

रुजिरा बनर्जी का विडियो Watch video of Rujira Banerjee

Rujira Banerjee Biography in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here