Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय

0
1344

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi: हरनाज़ कौर संधू का जीवन परिचय

1.नामहरनाज़ कौर संधू
2.जन्म3 मार्च 2000
3.जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
4.उम्र21 साल
5.व्यवसायमॉडल, ऐक्टर
6.खिताबमिस यूनिवर्स 2021
7.स्कूलशिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
8.कॉलेजगवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
9.धर्मसिख
10.वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ संधू कौन है? (Who is Harnaaz Sandhu?)

मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) 21 साल की हैं। हरनाज संधू चंडीगढ़ के सिख परिवार में जन्मी ली है। हरनाज संधू फिटनेस और योग लवर हैं। हरनाज ने टीनएज में ही ब्यूटी पेजेंट में पार्टीसिपेट करना शुरू कर दिया था। हरनाज संधू ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। वर्ष 2018 में हरनाज ने “मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया” में जीत हासिल की थी। हरनाज संधू ने 2019 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। ब्यूटी पीजेंट के टॉप 12 में हरनाज संधू अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं।

साल 2018 में हरनाज ने मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। इसके बाद हरनाज ने 2018 सितंबर में “मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021” का ताज जीता था। हरनाज संधू “मिस यूनिवर्स 2021” में जाने से पहले ही फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्में हैं, जो अगले साल रिलीज की जाएंगी। हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं। हरनाज अपने माता-पिता के साथ देश को भी गौरवान्वित कराना चाहती हैं। हरनाज की फिटनेस इंस्पिरेशन प्रियंका चोपड़ा हैं।

हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ ने अपने स्कूल की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की और आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज से की जो चंडीगढ़ में स्थित है।

हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन

हरनाथ संधू ने अपनी किशोरावस्था से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। हरना संधू अपनी मां से प्रेरणा लेती है जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। आपको बता दें कि हरनाज़ स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं।

उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सपोर्ट से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है।

हरनाज़ संधू अवार्ड्स

S. No.TitlesYear
1.Miss Universe2021
2.Miss Diva2021
3.Miss India Punjab2019
4.Miss Max Emerging Star India2018
5.Miss Chandigarh2017

Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

FAQ – Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है ?

हरनाज़ संधू 2021 की राज करने वाली मिस यूनिवर्स हैं, जो 21 साल की हैं।

मिस यूनिवर्स 2021 की सेकेंड रनर-अप कौन है?

दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने मिस यूनिवर्स 2021 की सेकेंड रनर-अप हैं।

मिस यूनिवर्स 2021 की फर्स्ट रनर-अप कौन है?

पराग्वे की नादिया फरेरा मिस यूनिवर्स 2021 की पहली रनर-अप हैं।

मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता कौन है?

भारत की हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है। उन्होंने लारा दत्ता के 21 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया।

इनकी भी जीवनी पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here